Friday, May 7, 2021

दर्द हो तो गाने लगते हैं

 



दर्द हो तो गाने लगते हैं

थोड़ी सी चोट पे आंसू बहाने लगते हैं

भाई ये एक दो दिन की लड़ाई नहीं है

इसमें ज़माने लगते हैं

 

कमज़ोर समझ के सताने लगते हैं

रुतबा हो तो हाथ मिलाने लगते हैं

खुद के बातों पे जब ऐतबार नहीं होता

अपने ही लब्ज़ों को मिटाने लगते हैं

 

बर्बादियों के निमंत्रण में मैख़ाने लगते हैं

पैसे  ज़्यादा हों तो कपडे पुराने लगते हैं

ये कल के लोग रिश्तों को क्या जाने

थोड़ी हैसियत में ही इतराने लगते हैं

 

आसमां की गहराइयों में परिंदे मुरझाने लगते हैं

औकात से ज़्यादा मिले तो लोग पगलाने लगते हैं

बिना हुनर के लहरों से मत टकराना

वो पत्थरों को भी रेत बनाने लगते हैं

No comments:

Post a Comment

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...