Thursday, May 31, 2018

आप सुरक्षित हैं ये आपके घर की बात नहीं है



आप सुरक्षित हैं ये आपके घर की बात नहीं है
वो वापस नहीं आयेगी, उसे मौत के घर भेज दिया गया है
चलो फेसबुक पे जाहिर कर दें की हम भी दुखी हैं
दो - चार मसले और हैं इसके साथ उसको भी निपटा देते हैं

आप सोते रहिये, सोने के लिए सरकार ने इंतजाम कर दिया है
आपकी आखें कुछ और ना देखे इसलिए मोबाइल सस्ती कर दी गयी है
डिजटल इंडिया बना दिया गया है
हम धीरे धीरे मशीनो की तरह हो गए हैं

अंग्रेजो के बनाये हुए संविधान पे सरकार को चला दिया गया है
और आज़ादी मिल गयी है इसका अफवाह उड़ा दिया गया है
जिसने हमे जन्म दिया उसको हम कहीं खो दिए हैं
आप और हम कुछ बोल ना पायें इसलिए प्रशासन के हाथ में डंडा दे दिया गया है

आप इस जुर्म को भूल जाएँ इसलिए एक नया मुद्दा खड़ा कर दिया जायेगा
वो दुःख कम हो जाये इसलिए आतंकी हमला करवा दिया जायेगा
सोचना ये हैं की आपकी याददाश्त कितनी तेज है
और मुझे पता है की आप भूल जायेंगे क्योंकि यही तो राजनीति का खेल है

Tuesday, May 22, 2018

बस करो कितना नाराज़ रहोगे



बस करो कितना नाराज़ रहोगे
बिना बोले कोई तरीका है समझाने का
कुछ दिन और जी लेते हैं इश्क में
तुम इशारा मत करो छोड़ जाने का

मैं अकेले नहीं रह पाती हूँ 
तुम्हे थोड़ी भी फिकर नहीं है मेरे  गुम हो जाने का 
बेचैनियाँ दूर रहें ये गुज़ारिश हैं मेरी 
मुझे तो परवाह ही नहीं है खुद बिखर जाने का 

जिस राह  पर भी चलती हूँ 
सारे रास्ते दुआ माँगते  हैं मेरे आने का 
और तुम्हे धोड़ा भी गुरुर नहीं हैं मुझे पाने का 

खो जाउंगी इस दुनिया के भीड़  में  कहीं 
अगर ये चेहरा लगाया तुमने ये दुनिया का 
फिर मैं कभी नहीं मिलूंगी इस ज़माने में 
फिर ये मत कहना वो आई नहीं, मुझे अपसोस हैं उसके जाने का 


Tuesday, May 1, 2018

मेरे मालिक मेरा भी नाम अमीरों में दर्ज कर दे




मेरे मालिक मेरा भी नाम अमीरों में दर्ज कर दे 
और गरीबों पे जुल्म ढाने का हक़ दे दे
मेरे चहरे से हर शख्स  पहचाने 
शोहरत में मेरा भी नाम शामिल कर दे

लोग पूछें मेरे भी हौसले के  बारे में 
कुछ तो ऐसा करामात कर  दे 
और हर आशिकों की जुबान पे मेरा भी नाम  हो 
मोहब्बत में  कुछ ऐसा मुकाम  दे  दे 

नज़र अंदाज ना कर सके ये जमाना 
कोई ऐसा एक हुनर मेरे अंदर भर दे
और मर के भी मैं जिन्दा रहूँ 
कोई ऐसा एक काम मुझसे करा दे  

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...