Wednesday, November 2, 2022

समस्या बतायी जा रही है



https://www.pexels.com/

समस्या बतायी जा रही है 

सबको दिखाई जा रही है 

ये भी परेशान है 

ये बात समझायी जा रही है  


देसी दारू पिलाई जा रही है 

रेड लेबल छुपाई जा रही है 

काजू बादाम सड़ रहा है ये पता ना चले 

सुखी रोटी खिलाई जा रही है 


माल पुआ खाने से सुताई आ रही है 

तबियत खराब है ये बताई जा रही है 

कोई मदत ना मांगे इनसे 

चहरे पे उदासी दिखाई जा रही है 

Thursday, June 17, 2021

जरा - जरा सी बात पे वो बिगड़ जाती है

Artist: Pelipoer Lara


 जरा - जरा सी बात पे वो बिगड़ जाती है 

क़ोशिश बहुत की मगर ये रात ख़िसक जाती है 

चेहरे पे उसकी उदासी जब भी आती है 

मेरी सारी तमन्नायें यूँ ही सुलग जाती हैं 


हालाते-जहर वो अपनी छुपा ले जाती है

कितना भी पूछूं बातों में बहका ले जाती है 

सारे दर्द को वो अकेले ही उठा ले जाती है 

अपनी सारी ख़ुशियों को मेरा पता दे जाती है 


एक-एक कर के सारे दिन बिछड़ जाते हैं 

होश में आते ही वो सदियों में बदल जाते हैं 

कैसे कहूं उसके ना होने का सिलसिला 

हर रात उसकी यादें मुझे उठा ले जाती हैं 


मोहब्बत को किताबों में सजा दी जाती है

ज़माने में उसको लटका दी जाती है 

रहने दो अब कुछ नही कहना है मुझे 

हर रोज उसकी सिसकियाँ रुला जाती हैं 




Thursday, June 3, 2021

इतना दर्द भर देंगे


Artist : Ben Mack


 इतना दर्द भर देंगे 

हर एक वक़्त में 

कि ख़्वाबों को पूरा करने के लिए 

ख़ुदा मज़बूर हो जायेंगे 


 हर ज़ख्मों को खेतों में बो देंगे 

और उन्हें ही खा के ज़िंदा रहेंगे 

फिर देखते हैं 

आप कैसे नज़र अंदाज़ करते हैं 


अपने ही आँसुओं कि दरिया में  

जब कश्ती लेके उतरेंगें 

फिर देखते हैं मेरी चाहतों को मिटाने वाले 

कितना जिग़रा रखते हैं 

Wednesday, June 2, 2021

कोई है जो मिलने वाला है



Artist : Gift Habeshaw


 कोई है जो मिलने वाला है 

सब्र का फंदा जलने वाला है 

कहीं ये नज़रों का धोखा तो नहीं 

की सिर्फ वो मुझे आजमाने वाला है 


इंतज़ार में उसके मैं अब रुकने वाला हूँ 

चलना छोड़ दिया बेसक मैं अब हारने वाला हूँ 

करीबियां बढ़ गयीं अब मौसम बिछड़ने वाला है 

ऐसे मोड़ पे अब कोई ना सम्हलने वाला है 


चेहरा बता दिया वो नज़रें चुराने वाला है 

लगता है किसी और का होने वाला है

बहुत जली ये ज़मीं फ़रेबी अंदाज़ पे 

घटा आ गयी अब आंसू बरसने वाला है  


फिर कभी मिल के इन रिश्तों को रफ़ू ना करने वाला हूँ 

भीड़ में बहुत जी लिया अब अकेले ही रहने वाला हूँ 

वैद - हकीमों के पास इसकी कोई दवा नहीं है 

नींद बीमार है अब मैं ना सोने वाला हूँ 





Monday, May 31, 2021

जो नाराज़ हैं उन्हें नाराज़ ही रहने दो

Artist : Paritosh Soren

 

जो नाराज़ हैं उन्हें नाराज़ ही रहने दो 

उनकी नज़रों में मुझे गुनेहगार ही रहने दो 

जब भी पास जाता हूँ मेरी हैसियत बताने लगते हैं 

महलों में वो जीते कैसे हैं ये दिखाने लगते हैं 


अभी ज़िन्दगी के कई पल बाक़ी हैं आने तो दो 

जो लगी है अंदर आग उसे बाहर तक फ़ैलाने तो दो 

पहचान लोगे हर एक पायदान को जिसपे पैर रख के चढ़े थे

फिर तुम कहोगे ये मेरा ग़ुरूर था इसे बिक जाने तो दो  


लहरों की तरह वापस आओगे ज़रा वक़्त आने तो दो 

मेरे कई दर्द हैं ज़रा आपस में सबको टकराने तो दो 

जहाँ से गए थे वहीं आके खड़े हो जाओगे 

ये जीवन काल चक्र है ज़रा इसे घूम जाने तो दो 



Friday, May 28, 2021

हिन्दू ना मुस्लिम चलो इंसान हो जाएँ


Photographer : Renato Danyi

हिन्दू ना मुस्लिम चलो इंसान हो जाएँ 

हर रंजिशों को छोड़ के एक साथ हो जाएँ 

एक बार फिर आजादी के लिए कुर्बान हो जाएँ 

तुम भगत सिंह हम आज़ाद हो जाएँ 


क्यों आपसी जलन में जल के राख हो जाएँ

हिन्दू ना मुस्लिम चलो इंसान हो जाएँ 


रोना छोड़ के चलो खुशियों के जमींदार हो जाएँ 

गल्तियां जिसकी भी हों, हम जिम्मेदार हों जाएँ 

इसने ये किया, उसने वो किया, बस करो 

कुछ तुम तो कुछ हम भी समझदार हों जाएँ 


क्यों आपसी जलन में जल के राख हो जाएँ

हिन्दू ना मुस्लिम चलो इंसान हो जाएँ 


खुशियां समेटे चलो दर्द से पार हों जाएँ 

इंसानियत के थोड़ा तो हक़दार हों जाएँ 

नादानियों में हमने सारा कुनबा लुटा दिया 

अब तो इस दरिया से चलो पार हों जाएँ 


क्यों आपसी जलन में जल के राख हो जाएँ

हिन्दू ना मुस्लिम चलो इंसान हो जाएँ 


समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...