Wednesday, April 14, 2021

बहुत कुछ हम भी सिखाएंगे


बहुत कुछ हम भी सिखाएंगे 

ज़िन्दगी भर सीखते ही नहीं रह जायेंगे 

ख़ामोशियों को ज़रा इकठ्ठा तो हो जाने दो 

फिर देखना हम शोर कैसे मचाएंगे 


झूठ हम भी सलीके से बोलेंगे 

सच के अंगारों में जलते ही नहीं रह जायेंगे 

अभी गुनाह करने की आदत तो पड़ जाने दो 

फिर मौत का खेल हम भी दिखाएंगे 


गलियों में मार पीट हम ना करेंगे 

चौकी-थाना तक सिमट के ना रह जायेंगे 

महीनो तक धुंआ उड़ेगा गोलियां जहाँ भी चलाएंगे 

फिर गुंडई करते कैसे हैं हम भी समझायेंगे 


No comments:

Post a Comment

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...