Friday, May 28, 2021

हिन्दू ना मुस्लिम चलो इंसान हो जाएँ


Photographer : Renato Danyi

हिन्दू ना मुस्लिम चलो इंसान हो जाएँ 

हर रंजिशों को छोड़ के एक साथ हो जाएँ 

एक बार फिर आजादी के लिए कुर्बान हो जाएँ 

तुम भगत सिंह हम आज़ाद हो जाएँ 


क्यों आपसी जलन में जल के राख हो जाएँ

हिन्दू ना मुस्लिम चलो इंसान हो जाएँ 


रोना छोड़ के चलो खुशियों के जमींदार हो जाएँ 

गल्तियां जिसकी भी हों, हम जिम्मेदार हों जाएँ 

इसने ये किया, उसने वो किया, बस करो 

कुछ तुम तो कुछ हम भी समझदार हों जाएँ 


क्यों आपसी जलन में जल के राख हो जाएँ

हिन्दू ना मुस्लिम चलो इंसान हो जाएँ 


खुशियां समेटे चलो दर्द से पार हों जाएँ 

इंसानियत के थोड़ा तो हक़दार हों जाएँ 

नादानियों में हमने सारा कुनबा लुटा दिया 

अब तो इस दरिया से चलो पार हों जाएँ 


क्यों आपसी जलन में जल के राख हो जाएँ

हिन्दू ना मुस्लिम चलो इंसान हो जाएँ 


1 comment:

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...