Tuesday, February 23, 2021

हम प्यार करें या ना करें



 


हम प्यार करें या ना करें 

तुम्हे प्यार करना होगा 

हम झगड़ा रोज़ करेंगे 

तुम्हे सिर्फ सुनना होगा 


तुम्हारे मौन का क्या करें 

तुम्हे भी कुछ कहना होगा 

और रिस्ते ऐसे नहीं चलेंगे 

मुझे भी चुप रहना होगा 


हम क्यों ना तुझे रोज़ रुलाएं 

मेरे हंसने पे तुझे हंसना होगा  

बगैर तुम्हारे लोग भूल जायेंगे 

तुम्हे मेरे पास ही रहना होगा 

1 comment:

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...