Sunday, September 16, 2018

वो आएंगे तो बदल देंगे



वो आएंगे  तो बदल देंगे 
मेरे चेहरे  पे थोड़ी हँसी देंगे 
कोई उम्मीदें नहीं उनसे 
हम खुद अपना वक्त बर्बाद करदेंगे  

हम बेवकूफ भी बन जायेंगे 
थोड़ा और ज़लील हो जायेंगे 
उन्हें जरुरत नहीं खंजर छुपाने की
यारों की हम तलाशी  ना लेंगे 

कुछ हमे भी मिलेंगे 
जो पहचानने की कोशिश करेंगे 
तुम नकाबों में मिलते रहो 
हम दोस्ती को कोई और मुकाम देंगे 

No comments:

Post a Comment

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...