वो आएंगे तो बदल देंगे
मेरे चेहरे पे थोड़ी हँसी देंगे
कोई उम्मीदें नहीं उनसे
हम खुद अपना वक्त बर्बाद करदेंगे
हम बेवकूफ भी बन जायेंगे
थोड़ा और ज़लील हो जायेंगे
उन्हें जरुरत नहीं खंजर छुपाने की
यारों की हम तलाशी ना लेंगे
कुछ हमे भी मिलेंगे
जो पहचानने की कोशिश करेंगे
तुम नकाबों में मिलते रहो
हम दोस्ती को कोई और मुकाम देंगे
No comments:
Post a Comment
thank u so much...