Thursday, February 22, 2018

कल मेरे बच्चे की मौत हो गई


कल मेरे बच्चे की मौत हो गई 
लोग मुझे रोने नहीं दिए 
मेरा रोना इंसानों के लिए अपशगुन हो जाता है 
लोग मुझे मार के भगा दिए 

कब्र मिली की नहीं उसे 
मुझे नहीं पता 
क्यों लोगों में इतनी नफरतें हैं 
ये  भी  नहीं पता 

मेरा कोई मालिक नहीं है 
मैं आज़ाद हूँ 
रहने का कोई ठिकाना नहीं है 
मैं बिल्ली हूँ  


2 comments:

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...