Wednesday, February 14, 2018

वो लोग बहुत दूर निकल गए



वो लोग बहूत दूर निकल गए
जो पहले बहुत करीब थे
कुछ अभी देखने को मिल जाते हैं
तो कुछ हमेशा के लिए गायब हो  गए

वो चेहरे तुम्हे याद आते हैं
या आज के चेहरे में खो गए हो
मैं अब चेहरे पे ध्यान नहीं देता हूँ
उसके पीछे जो छुपा है उससे मिल लेता हूँ

मेरे सारे दोस्त मौत के घर चले गए 
सभी मतलबी थे अकेले चले गए 
कई दिनों बाद पता चला, दोस्त  सही थे 
मौत ने ही नेवता नहीं दि थी 

No comments:

Post a Comment

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...