कहीं दूर जाना चाहते हैं हम
इंसान हैं, इंसानों से डरते हैं हम
वो बुला के नहीं आते हैं
शायद इंसान होने का सबूत देते हैं
तुम डर जाओगे
अगर किसी के बहुत करीब जाओगे
चेहरे के परदे से
हर किसी की असलियत झलकती नज़र आएगी
तुम कुछ कर नहीं पाओगे
जब उसकी ईमानदारी तुमसे लड़ेगी तो
उसकी बुराईयों को भी पता है
की उसकी वफ़ादारी उसको बचा लेगी
Wah wah Kamal quote yaar
ReplyDelete