Sunday, February 4, 2018

कहीं दूर जाना चाहते हैं हम



कहीं दूर जाना चाहते हैं हम
इंसान हैं, इंसानों से डरते हैं हम 
वो बुला के नहीं आते हैं 
शायद इंसान होने का सबूत देते हैं 

तुम डर जाओगे 
अगर किसी के बहुत करीब जाओगे
चेहरे के परदे से 
हर किसी की असलियत झलकती नज़र आएगी

तुम कुछ कर नहीं पाओगे
जब उसकी ईमानदारी तुमसे लड़ेगी तो 
उसकी बुराईयों को भी पता है 
की उसकी  वफ़ादारी उसको  बचा लेगी 

1 comment:

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...