Monday, January 8, 2018

खुद को देख लिया है हमने


Chunmun

खुद को देख लिया है हमने 
आपकी बाहों में लिपटे हुए 
इन आखों की संदूकों को भी खोल के देख लो 
खुला छोड़ा है हमने कई सालों से आप के लिए 

अब ये मत कहना की .......
ताला लगा लो, लुट जाओगे 
यहाँ दिलों की सौदेबाजी चलती है
तुम अभी बच्चे हो संभल जाओ 
यहाँ बूढ़ों की भी नहीं चलती है 

अगर ऐसा है तो ......
लूट लीजिये हमे 
बस लूटने के लिए किसी और को ना भेज देना 
हम तो दफ़न ही होना चाहते हैं 
बस जगह तो हो आप की बाहों में  




3 comments:

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...