खुद को देख लिया है हमने
आपकी बाहों में लिपटे हुए
इन आखों की संदूकों को भी खोल के देख लो
खुला छोड़ा है हमने कई सालों से आप के लिए
अब ये मत कहना की .......
ताला लगा लो, लुट जाओगे
यहाँ दिलों की सौदेबाजी चलती है
तुम अभी बच्चे हो संभल जाओ
यहाँ बूढ़ों की भी नहीं चलती है
अगर ऐसा है तो ......
लूट लीजिये हमे
बस लूटने के लिए किसी और को ना भेज देना
हम तो दफ़न ही होना चाहते हैं
बस जगह तो हो आप की बाहों में
Very nice dear Akhand
ReplyDeleteSuper se uper
ReplyDeleteSuper bro..
ReplyDelete