अगर किनारों से लौट गए
तो दिल को समझाना मुश्किल होगा
इन लोगों की मत सुनना
नहीं तो आँसुओं का गिरना भी कम ना होगा
तोड़ना ही है दिल को
तो थोड़ा और परेशान करते हैं इसको
इतना जल्दी भी क्या है
चलो कुछ दूर और चलते हैं
जब क़ुबूल कर रहा है जमाना हमें
तो हम बिछड़ने की बातें क्यों करते हैं
अगर तुम्हें प्यार से डर लगता है
तो चलो कुछ और बातें करते हैं
Nice line
ReplyDeleteNice line
ReplyDeleteNice line
ReplyDelete