Monday, December 25, 2017

सफ़र हुआ है तो ....

सफ़र हुआ है तो

सफ़र हुआ है तो 
हमसफ़र भी होना चाहिए 
चिट्टियों से काम ना चले तो 
मुलाकात भी होनी चाहिए

सिर्फ बातों से जी अगर ना भरे तो 
कहीं रात भी गुजरनी चाहिए
तेरी आँखों से आंसू अगर गिरे तो 
मेरे कंधों पे तेरा सर होना चाहिए 

हंसी पास ना हो तो 
थोडा रो भी लेना चाहिए 
ठोकर ना लगे राह में तो 
एक बार गिर भी जाना चाहिए 

अगर छोड़ दे मुझे तूं तो 
मेरी यादों में तुझे कैद होना चाहिए 
अगर तूं किसी और की हो जाये तो 
सिर्फ तेरे चेहरे पे मुस्कान होनी चाहिए 

2 comments:

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...