Monday, May 31, 2021

जो नाराज़ हैं उन्हें नाराज़ ही रहने दो

Artist : Paritosh Soren

 

जो नाराज़ हैं उन्हें नाराज़ ही रहने दो 

उनकी नज़रों में मुझे गुनेहगार ही रहने दो 

जब भी पास जाता हूँ मेरी हैसियत बताने लगते हैं 

महलों में वो जीते कैसे हैं ये दिखाने लगते हैं 


अभी ज़िन्दगी के कई पल बाक़ी हैं आने तो दो 

जो लगी है अंदर आग उसे बाहर तक फ़ैलाने तो दो 

पहचान लोगे हर एक पायदान को जिसपे पैर रख के चढ़े थे

फिर तुम कहोगे ये मेरा ग़ुरूर था इसे बिक जाने तो दो  


लहरों की तरह वापस आओगे ज़रा वक़्त आने तो दो 

मेरे कई दर्द हैं ज़रा आपस में सबको टकराने तो दो 

जहाँ से गए थे वहीं आके खड़े हो जाओगे 

ये जीवन काल चक्र है ज़रा इसे घूम जाने तो दो 



1 comment:

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...