Thursday, June 3, 2021

इतना दर्द भर देंगे


Artist : Ben Mack


 इतना दर्द भर देंगे 

हर एक वक़्त में 

कि ख़्वाबों को पूरा करने के लिए 

ख़ुदा मज़बूर हो जायेंगे 


 हर ज़ख्मों को खेतों में बो देंगे 

और उन्हें ही खा के ज़िंदा रहेंगे 

फिर देखते हैं 

आप कैसे नज़र अंदाज़ करते हैं 


अपने ही आँसुओं कि दरिया में  

जब कश्ती लेके उतरेंगें 

फिर देखते हैं मेरी चाहतों को मिटाने वाले 

कितना जिग़रा रखते हैं 

1 comment:

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...