रहने दो तुम अब क्या करोगे
साज़िशों में फंसा के वकालत करोगे
कोई और रास्ता नहीं मिला तुम्हे
रिस्तों में फंसा के सौदा करोगे
करने दो हरकतें उसे रोकेंगे
तुम सही रहना खुदा उसे देखेंगे
और बच के रहना तुम भी
तुम्हारे कर्मो पे भी वो सोचेंगे
लोग आते और जाते रहेंगे
आवा जाही में रिस्तें निभादेन्गे
गल्ती से भी पीछे मत रह जाना
थोड़ी भी दुरी बढ़ी तो लोग तुम्हे भुला देंगे
No comments:
Post a Comment
thank u so much...