Thursday, March 18, 2021

रहने दो तुम अब क्या करोगे

 


रहने दो तुम अब क्या करोगे 

साज़िशों में फंसा के वकालत करोगे 

कोई और रास्ता नहीं मिला तुम्हे 

रिस्तों में फंसा के सौदा करोगे 


करने दो हरकतें उसे रोकेंगे 

तुम सही रहना खुदा उसे देखेंगे 

और बच के रहना तुम भी 

तुम्हारे कर्मो पे भी वो सोचेंगे 


लोग आते और जाते रहेंगे 

आवा जाही में रिस्तें निभादेन्गे 

गल्ती से भी पीछे मत रह जाना 

थोड़ी भी दुरी बढ़ी तो लोग तुम्हे भुला देंगे 


No comments:

Post a Comment

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...