Saturday, November 17, 2018

उसे कहानी चाहिए


copyright free from pexels.com


उसे कहानी चाहिए
शोहरत का एक और नाम चाहिए
तो जाके उसे समझाइए
की नुक्कड़ पे पहले उसे चाय पीना चाहिए

माना की उसे अपने पैसों पे गुरुर है
मगर गज़ल चाहिए तो पहले भिखारी बनना चाहिए
और दर्शकों की भीड़ अगर ना हो 
तो पहले दर्शकों के बीच में होना चाहिए

उसे तारीफदारों का झुण्ड भी चाहिए
तो पहले उसे ज़लील होना चाहिए
और हँसी को बुलाना हो अगर चेहरे पे
तो जी भर के रो लेना चाहिए

No comments:

Post a Comment

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...