उसे कहानी चाहिए
शोहरत का एक और नाम चाहिए
तो जाके उसे समझाइए
की नुक्कड़ पे पहले उसे चाय पीना चाहिए
माना की उसे अपने पैसों पे गुरुर है
मगर गज़ल चाहिए तो पहले भिखारी बनना चाहिए
और दर्शकों की भीड़ अगर ना हो
तो पहले दर्शकों के बीच में होना चाहिए
उसे तारीफदारों का झुण्ड भी चाहिए
तो पहले उसे ज़लील होना चाहिए
और हँसी को बुलाना हो अगर चेहरे पे
तो जी भर के रो लेना चाहिए
No comments:
Post a Comment
thank u so much...