Monday, July 16, 2018

जिंदगी का सारा तेल निकलता जा रहा है



जिंदगी का सारा तेल निकलता जा रहा है 
 हम हैं की किसी और का तेल खाते जा रहे हैं 
ये गुरुर क्यों इतना बढ़ता जा रहा है ?
क्या यही हमें बर्बाद करता जा रहा है ?

मुस्कान उसके होठों पे वाकई में आ रही है 
या फरेबी है कोई, जो नकाबों में दिख रही है
खुद को अपने चेहरे पे क्यों नहीं रख रहे हो 
ज़माने की तरह किसी और की जिंदगी जी रहे हो 

तुम्हारे हक़ की खुशियाँ जल के राख़ होती जा रही है 
ये तुम्हारा वहम है की तुम लोगों की बस्तियां जलाये जा रहे हो 
लोगों के दर्दों पे क्यों इतना हंसे जा रहे हो ?
सुनामी से डर नहीं लगता जो इतने आंसू बचाये जा रहे हो 

समझदारी हर एक में है, वो तो रिश्ते हैं जो निभाए जा रहे हैं 
तुम्हारी भी हंसी दम तोड़ देगी, जो सबको रुलाये जा रहे हो 
ये तुम्हारा कारवां है जो मस्ती में चले जा रहे हो 
फिर किसी से ये ना कहना की अब तुम सताए जा रहे हो

No comments:

Post a Comment

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...