मेरे मालिक मेरा भी नाम अमीरों में दर्ज कर दे
और गरीबों पे जुल्म ढाने का हक़ दे दे
मेरे चहरे से हर शख्स पहचाने
शोहरत में मेरा भी नाम शामिल कर दे
लोग पूछें मेरे भी हौसले के बारे में
कुछ तो ऐसा करामात कर दे
और हर आशिकों की जुबान पे मेरा भी नाम हो
मोहब्बत में कुछ ऐसा मुकाम दे दे
नज़र अंदाज ना कर सके ये जमाना
कोई ऐसा एक हुनर मेरे अंदर भर दे
और मर के भी मैं जिन्दा रहूँ
कोई ऐसा एक काम मुझसे करा दे
Nice lines boss.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
Delete