Tuesday, May 1, 2018

मेरे मालिक मेरा भी नाम अमीरों में दर्ज कर दे




मेरे मालिक मेरा भी नाम अमीरों में दर्ज कर दे 
और गरीबों पे जुल्म ढाने का हक़ दे दे
मेरे चहरे से हर शख्स  पहचाने 
शोहरत में मेरा भी नाम शामिल कर दे

लोग पूछें मेरे भी हौसले के  बारे में 
कुछ तो ऐसा करामात कर  दे 
और हर आशिकों की जुबान पे मेरा भी नाम  हो 
मोहब्बत में  कुछ ऐसा मुकाम  दे  दे 

नज़र अंदाज ना कर सके ये जमाना 
कोई ऐसा एक हुनर मेरे अंदर भर दे
और मर के भी मैं जिन्दा रहूँ 
कोई ऐसा एक काम मुझसे करा दे  

2 comments:

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...