आप सुरक्षित हैं ये आपके घर की बात नहीं है
वो वापस नहीं आयेगी, उसे मौत के घर भेज दिया गया है
चलो फेसबुक पे जाहिर कर दें की हम भी दुखी हैं
दो - चार मसले और हैं इसके साथ उसको भी निपटा देते हैं
आप सोते रहिये, सोने के लिए सरकार ने इंतजाम कर दिया है
आपकी आखें कुछ और ना देखे इसलिए मोबाइल सस्ती कर दी गयी है
डिजटल इंडिया बना दिया गया है
हम धीरे धीरे मशीनो की तरह हो गए हैं
अंग्रेजो के बनाये हुए संविधान पे सरकार को चला दिया गया है
और आज़ादी मिल गयी है इसका अफवाह उड़ा दिया गया है
जिसने हमे जन्म दिया उसको हम कहीं खो दिए हैं
आप और हम कुछ बोल ना पायें इसलिए प्रशासन के हाथ में डंडा दे दिया गया है
आप इस जुर्म को भूल जाएँ इसलिए एक नया मुद्दा खड़ा कर दिया जायेगा
वो दुःख कम हो जाये इसलिए आतंकी हमला करवा दिया जायेगा
सोचना ये हैं की आपकी याददाश्त कितनी तेज है
और मुझे पता है की आप भूल जायेंगे क्योंकि यही तो राजनीति का खेल है