हद में रहो, ऐ सरकार चलाने वालों
थोडा तो सरम करो, ऐ दाल में कंकड़ मिलाने वालों
यहाँ घरों को जला दिया किसी भीड़ ने
और रैली ही करते रह गए , ये भीड़ बनाने वाले
सिर्फ वोटों की ही क़द्र क्यों है
वोट देने वालों पे भी तो ध्यान दो , ऐ संसद चलाने वालों
जब अपनी बातों पे एतबार नहीं है
तो क्यूँ वादा करते फिरते हो, ऐ वादा करने वालों
उनसे क्या कहें, जो थोड़े से पैसे और शराब में बिक जाते हैं
कोई और कारोबार क्यों नहीं कर लेते, ऐ इंसान खरीदने वालों
ये सब एक हि हैं जो हमारी आखों के सामने लड़ते हुए दिखते हैं
थोड़ा तो परखना सीख लो , ऐ वोट देने वालों
ये तुम्हे जख्म देके, मरहम लगायेंगे
तुम्हारी लाचारियों को, मुद्दा बनायेंगे
तुम्हे ही सम्भलना होगा, ऐ चोट खाने वालों
हर बेटी के बलात्कार पे, सब रोते ही रहते हैं
अरे कुछ करते क्यों नहीं, ऐ रोने वालों
और तुम्हारी भी बारी एक दिन आयगी
तुम्हारी आखों से भी आंसू निकलेगा, ऐ देखने वालों
No comments:
Post a Comment
thank u so much...