Thursday, March 1, 2018

Happy Holi


बेटा बोला, पापा हमने होली खूब खेली

बेटा बोला, पापा हमने होली खूब खेली 
मैंने बोला, बेटा पिछली होली में तुम नहीं थे 
उसके बीतने के बाद तुम हुए पैदा 
ये होली के दिन की अभी शुरुआत है 
पहले ये बताओ तुम्हारी मम्मी हैं कहाँ 
उनको भी रंगों से करायें हम मुलाकात
मोहतरमा गुस्से में किचेन से किया बहार 
मूड हमारा हुआ ख़राब 
दो पैग मारने के बाद 
फिर से हुआ तैयार 
इस बार हमने एक ना सुनी 
हैप्पी होली ..हैप्पी होली बोलके 
बाहों में लिया भर 
ऐसी होली हमने खेली 
की अगली होली पे शायद 
दो बेटों का हो जाऊंगा मैं बाप 
हैप्पी होली ....

1 comment:

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...