Tuesday, December 5, 2017

बादलों की आँखें आज नम हो गई




बादलों की आँखें आज नम हो गई 
कल तो सही थीं
आज कौन सी आफत आगई
किसी से आशिकी हो गई 
या कोई और  बात हो गई 
बस करो थम जाओ 
आँखें लाल हो जाएगी 
तुम ना रुके तो,
हम भी परेशान हो जायंगे 



1 comment:

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...