Wednesday, December 27, 2017

ये तुम्हारी ना समझ है

रोशनी

ये तुम्हारी ना समझ है
की जहाँ मैं जाती हूँ 
वहां से वो चला जाता है 
मैं अंधेरों से नफ्रत नहीं करती हूँ 
रोशनी हूँ, रोशनी का धर्म निभाति हूँ 

तुम्हे लगता है जिस महफ़िल में वो आता है 
मैं उस महफ़िल को छोड़ देती हूँ 
ये दूरियां दिखावे की है 
मैं हर जगह उसके पास रहती हूँ 

तुम ध्यान से देखना 
वो मुझमे कहीं रहता है 
और ये उसका हुनर है 
कि मैं उसमे जगमगाती हूँ 

जहाँ मैं ख़त्म होती हूँ 
वहीँ से वो शुरू होता है 
मेरा दिन थका देता है सबको 
सुकून बेचती है उसकी रातें








2 comments:

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...