Mirror with friends |
अपने चेहरे पे सबका चेहरा बनाता है
वो आईना हैं उसपे यकीं करता है
कोई पूरा ईमानदार नहीं होता
आइनों के पीछे चेहरा नज़र नहीं आता
अगर तुम कुँओं तालाबों में भी झाँकोंगे
चेहरे की चमक वो दिखा नहीं पाते
कोई हुई हलचल अगर उनके अन्दर
तो अपने चेहरे को बर्बाद होते पाओगे
लोग कहते हैं आईना ईमानदार होता है
लेकिन इंसान हूँ खुद को कहाँ यकीं होता है
मैं जानता हूँ मैं हार जाऊँगा, उसके जैसा कोई और नहीं
जिससे वो नाराज़ हो गया, वो खुद को पहचान नहीं पाते
वो किसी से डरता नहीं हैं
आँखों से आँखें मिला के बात करता है
उसके घर में सबकी रिश्तेदारी है
चेहरा बदलने का उसका कारोबार जारी है
अपने चेहरे पे सबका चेहरा बनाता है
वो आईना है उसपे यकीं करता है
No comments:
Post a Comment
thank u so much...