Thursday, November 30, 2017

तुम डरना मत ......




तुम डरना मत ....

तुम्हारे अपने ही हंसेगे 
जब उनके भीड़ से निकलोंगे तो 
वो रोक नहीं पाएंगे 
वादा करो, तुम सिर्फ दिल की सुनोगे 

तुम डरना मत ....

आग लगा देंगे ज़माने में
अगर कोई समझाने आया तो
मिलना बंद करवा देंगे,
अगर हमें ना कुछ मिला तो

तुम डरना मत ....

तुम लड़ोगे , हम लड़ेंगे
हमारा कारवां लडेगा 
कुछ यूं सिलसिला चलेगा 
की सारा जहाँ याद करेगा 





No comments:

Post a Comment

thank u so much...

समस्या बतायी जा रही है

समस्या बतायी जा रही है  सबको दिखाई जा रही है  ये भी परेशान है  ये बात समझायी जा रही है   देसी दारू पिलाई जा रही है  रेड लेबल छुपाई जा रही है...